मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 3, 2024 8:58 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव की कल होने वाली मतगणना के लिये प्रदेश में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई

लोकसभा चुनाव की कल होने वाली मतगणना के लिये प्रदेश में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 80 लोकसभा सीटों के साथ ही चार विधानसभा सीटों के उप-चुनाव की मतगणना कल होगी। वोटों की गिनती सवेरे आठ बजे शुरू होगी। निर्वाचन आयोग ने बताया है कि रुझान और परिणाम आयोग की वेबसाइट results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी उपलब्ध होंगे। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में 81 मतगणना केंद्रों पर कल मतगणना होगी। मतदान विधानसभा क्षेत्रवार होगी। इसके बाद लोकसभा क्षेत्र में समाहित विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम को जोड़ कर लोकसभा क्षेत्र का परिणाम घोषित किया जायेगा। 80 लोकसभा सीटों के लिये कुल 851 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इनमें 771 पुरूष और 80 महिलाएं हैं। सर्वाधिक 28 प्रत्याशी घोसी और सबसे कम चार प्रत्याशी कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में हैं। पोलिंग बूथ की संख्या के आधार पर कानपुर का परिणाम सबसे पहले और गाजियाबाद का सबसे आखिर में आने की उम्मीद है। मतगणना की सतत निगरानी के लिये सामान्य प्रेक्षकों के साथ अतिरिक्त प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने आज लखनऊ में संयुक्त प्रेस वार्ता कर कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना कराने के लिए शासन और पुलिस प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सबसे भीतरी घेरा केंद्रीय सुरक्षा बल, बीच का घेरा पीएसी और सबसे बाहरी घेरा स्थानीय पुलिस के जिम्मे रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मतगणना से जुड़ी फर्जी खबरों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाई जाए, इस पर नजर रखी जा रही है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, मतगणना के लिए प्रदेश भर के जनपदों में आज तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जौनपुर के पुलिस लाइन ग्राउंड में दंगा नियंत्रण उपकरणों की मॉक ड्रिल की गई। वहीं बुलंदशहर में तैयारियों के संबंध में मेरठ मंडलायुक्त और आईजी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उधर चित्रकूट, फतेहपुर और अयोध्या में मतगणना को स्वतंत्र और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए प्रेक्षक और जिलाधिकारी द्वारा मतगणना कार्मिकों का रेंडमाइजेशन किया गया। रायबरेली में मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी की गईं। यहां 1200 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी।