लोकसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है। प्रचार आज शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा। सभी राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने की जी-तोड़ कोशिश में लगे हैं। 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे।
इनमें तमिलनाडु 39, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड, असम और महाराष्ट्र की पांच-पांच, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय की दो-दो तथा छत्तीसगढ मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर लक्षद्वीप और पुद्दुचेरी की एक-एक सीट के लिए इस चरण में मतदान होगा।