लोकसभा चुनावों के पांचवें, छठे और सातवें चरणों का प्रचार अभियान तेज हो गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र में प्रचार करेंगे। वे आज शाम मुम्बई के घाटकोपर में एक रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के डिंडोरी और कल्याण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दो रैली करने के बाद मुम्बई पहुंचेगें। डिंडोरी लोकसभा सीट से भाजपा की भारती पवार चुनाव लड रही हैं जबकि कल्याण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र श्रीकांत चुनाव लड रहे हैं। श्री मोदी का प्रचार अभियान मुंबई की छह सीटों सहित राज्य की शेष 11 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा के प्रचार अभियान को बढ़ावा देगा।
श्री मोदी कल्याण सीट से चुनाव लडने वाले श्रीकांत शिंदे और ठाणे सीट से चुनाव लडने वाले शिवसेना के अन्य उम्मीदवार नरेश म्हासके के लिए एक रैली करेंगे।
घाटकोपर क्षेत्र में ढाई किलोमीटर लम्बा रोड शो एलबीएस मार्ग पर श्रेयास सिनेमा से शुरू होकर गांधी मार्केट पर समाप्त होगा। यह रोड शो पूर्वोत्तर मुम्बई निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार मिहिर कोटेचा के प्रचार अभियान के हिस्से के रूप में होगा।