मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 3, 2024 1:21 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनावों के नतीजे एग्जिट पोल के बिल्कुल उलट होंगे: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनावों के नतीजे एग्जिट पोल के मुकाबले बिल्कुल उलट होंगे। नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की जीत का अनुमान जताया गया है।

इससे पहले श्रीमती गांधी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। डीएमके नेता टी.आर. बालू, सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी तथा नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्‍दुल्‍ला ने भी एम. करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की।