लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणा-पत्र को मंजूरी देने के लिए नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक चल रही है। बैठक में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पी. चिदंबरम, दिग्विजय सिंह, अजय माकन और के. सी. वेणुगोपाल समेत अन्य वरिष्ठ नेता भाग ले रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए आज शाम कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की भी बैठक हो सकती है।