लोकसभा को आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। अपने समापन संबोधन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि इस साल 31 जनवरी को शुरू हुए बजट सत्र के दौरान 118 प्रतिशत उत्पादकता दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान लोकसभा में 16 विधेयक पारित हुए।
इससे पहले संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर 17 घंटे की चर्चा हुई जो कि सदन के इतिहास में सबसे लंबा समय है। उन्होंने बताया कि लोकसभा में इस विधेयक पर लगभग 14 घंटे चर्चा हुई। श्री रिजिजू ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोनिया गांधी की इस टिप्पणी पर आपत्ति व्यक्त की कि इस विधेयक को संसद में जबरदस्ती पारित करवाया गया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने श्रीमती गांधी की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह विधेयक सभी नियमों और प्रक्रिया का पालन करते हुए पारित किया गया। श्री बिरला ने कहा कि किसी सांसद की ऐसी टिप्पणी संसदीय गरिमा के विरूद्ध है।
आज सवेरे अमरीका की ओर से भारत पर लगाए गए जवाबी आयात शुल्कों के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामें के बाद लोकसभा को बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई कांग्रेस, डीएमके और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी और कुछ सदस्य सदन के बीचोंबीच आ गए।
दूसरी ओर सत्तारूढ़ सदस्यों ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के वक्फ संशोधन विधेयक को संविधान पर हमला बताने के बयान के लिए माफी मांगने की मांग की। हंगामें के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल संचालित करने की कोशिश की मगर हंगामा नहीं थमा। बाद में उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
इस बीच, राज्यसभा में भी सत्तारूढ़ सदस्यों द्वारा पश्चिम बंगाल में शिक्षकों की भर्ती के मुद्दों पर शोर-शराबा करने के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। आज जब सदन की बैठक शुरू हुई तो भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पश्चिम बंगाल में 25 हजार शिक्षकों के निष्कासन को सही ठहराने के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का उल्लेख किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण नीति और अन्य नियमों का पालन नहीं किया गया। टीएमसी सांसद ने इसका जवाब देने की कोशिश की लेकिन शोर-शराबे के कारण सभापति जगदीप धनखड़ ने दोपहर बारह बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। आज संसद के बजट सत्र का अंतिम दिन है।