लोकसभा के दूसरे चरण का प्रचार समाप्त होने में अब केवल तीन दिन ही बचे हैं। इस बीच राजनीतिक दलों के नेता अपने उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां और रोड शो करके मतदाताओं को लुभाने के सभी प्रयास कर रहे हैं। दूसरे चरण में केरल में 20, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में आठ-आठ, मध्य प्रदेश में सात, असम और बिहार में पांच-पांच, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ में तीन-तीन तथा त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान में जालोर और बांसवाडा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो भविष्य की जरूरत के अनुसार बुनियादी सुविधाओं का विकास कर सके, युवाओं के सपनों को समझ सके और उनके अनुसार नीतियां तैयार कर सके तथा महिलाओं, किसानों, गरीबों, वंचितों, जनजातीय और पिछडे वर्ग के लोगों का ध्यान रख सके। श्री मोदी ने कहा कि वे देश को विकास की ऊचाईयों पर ले जाने के दृढ निश्चय के साथ काम कर रहे हैं। श्री मोदी ने कांग्रेस पर अवसरवादी गठबंधन बनाने का आरोप लगाया और कहा कि देश की जिम्मेदारी ऐसे अवसरवादी गठबंधन को नही देनी चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में सिलीगुडी, नरसिंहपुर में एक जनसभा में कहा कि संदेशखाली से यह साबित हो गया है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के अंतर्गत महिलाएं सुरक्षित नही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूरों को एनआरसी के मुद्दे पर गुमराह कर रही हैं।
दूसरी तरफ टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सहित आम लोगों की उपेक्षा की है। बालूर घाट में एक जनसभा में मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार राज्य को फंड नही दे रही है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज कटिहार में एक जनसभा में कांग्रेस और आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन पर आरोप लगाया कि वे बिहार को वापस जंगलराज के युग में ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ एनडीए ही राज्य की बेहतरी के लिए काम कर सकती है। श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने काका साहेब कालेलकर और मंडल आयोग की रिपोर्ट का विरोध कर हमेशा समाज के पिछडे वर्गों के हितों के खिलाफ काम किया।
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में बहुत बडा अंतर है। उन्होंने आज उत्तर प्रदेश के अमरोहा और गाजियाबाद में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की गारंटी इस चुनाव में किसी काम की नहीं होगी।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर संविधान को बदलने के मुद्दे पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। जालंधर में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी तब उसने 62 बार संविधान में संशोधन किया था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदम्बरम ने कहा है कि केंद्र में आईएनडीआईए गुट के सत्ता में आने पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्थापित इस कानूनी सिद्धांत को लागू करने के लिए एक विशेष कानून बनाया जायेगा कि जमानत नियम है और जेल अपवाद है। उन्होंने आज तिरूवनंतपुरम में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आई एन डी आई ए गुट भारतीय जनता पार्टी सरकार के नागरिक संशोधन अधिनियम-सीएए और तीनों आपराधिक कानून भी रद्द करेगा।