लोकतंत्र के महायज्ञ की पहली आहुति में अब चौबीस घंटे से भी कम समय बचा है। लोकसभा के चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान कल सुबह 7 बजे से शुरु होगा। इसमें देश की 102 और प्रदेश की 6 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। प्रदेश की छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला जबलपुर सीधी और शहडोल के लिए होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में 19 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। बालाघाट संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाड़ा के सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 7 से दोपहर 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5ः30 बजे मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की पूरी तैयारी है। सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल, जरूरी दवाइयाँ और टेन्ट की व्यवस्था की जा रही है। छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों के 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। इसके लिये कुल 1 हजार 939 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं । इनमें 16 लाख 32 हजार 190 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। 85 वर्ष एवं अधिक आयु के और दिव्यांग मतदाताओं में से 1293 ने होम वोटिंग सुविधा का चयन किया था। मंडला में आज सुबह से मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में सभी तैयारियां की गई हैं। डिंडोरी जिले में भी विधानसभा क्षेत्र शहपुरा एवं डिंडोरी के मतदान दलो को सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जबलपुर में मतदान दलों को ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों सहित मतदान कराने के लिये सभी जरूरी सामग्री का वितरण जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर से किया जा रहा है।
Site Admin | अप्रैल 18, 2024 3:13 अपराह्न
लोकसभा के चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान कल सुबह 7 बजे से होगा शुरु