मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 18, 2025 4:47 अपराह्न

printer

लोकसभा की कार्यवाही आज दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई

लोकसभा की कार्यवाही आज दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्‍थगित करनी पड़ी। दूसरे स्थगन के बाद दोपहर 2:00 बजे जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूरे सदन की ओर से अंतरिक्ष यात्री और भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को बधाई दी। श्री बिरला ने कहा कि कैप्टन शुक्ला ने एक्सिओम मिशन-4 के तहत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रचा है। इसके बाद उन्होंने सदन के सभी सदस्यों से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला पर विशेष चर्चा में भाग लेने की अपील की। इसमें 2047 तक विकसित भारत के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया गया। शोरगुल के बीच, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने चर्चा की शुरुआत की। इस दौरान पीठासीन अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने विरोध कर रहे सदस्यों से बार-बार अपनी सीटों पर वापस जाने और इस विशेष चर्चा में भाग लेने की अपील की लेकिन विपक्षी सदस्यों ने अपना विरोध जारी रखा, जिसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करने की घोषण की।

    इससे पहले, जब निचले सदन की कार्यवाही पहले स्थगन के बाद दोपहर 12:00 बजे शुरू हुई, तो वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया। इस विधेयक का उद्देश्य जीवन और व्यापार को सुगम बनाने के लिए विश्वास-आधारित शासन को और भी मजबूत करने के लिए अपराधों से मुक्ति दिलाने तथा इसे तर्कसंगत बनाने के कुछ अधिनियमों में संशोधन करना है। बाद में इस विधेयक को आगे की जांच के लिए सदन की प्रवर समिति को भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। समिति अगले सत्र के पहले दिन तक अपनी रिपोर्ट देगी। इस दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया। यह विधेयक भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम, 2017 में और संशोधन करेगा। ये विधेयक बिहार में मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआईआर के मुद्दे पर विरोध कर रहे विपक्षी सदस्यों के शोरगुल के बीच पेश किए गए। हंगामे के बीच पीठासीन अध्‍यक्ष संध्या रे ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने एसआईआर विधेयक पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा कि अगर वे सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाएँगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता ने सदस्यों को मुद्दे उठाने और उनके कल्याण से जुड़े सवाल पूछने के लिए चुना है, लेकिन वे कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं, जो उचित नहीं है। बार-बार अपील के बावजूद, विपक्षी सदस्यों ने अपना विरोध जारी रखा, जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।