लोकसभा चुनाव और होली के मद्देनजर आबकारी विभाग उततराखण्ड में निगरानी बनाए है। शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए नैनीताल जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में आबकारी विभाग के दल लगातार छापेमारी कर रहे हैं। इसी अभियान के तहत आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 62 बोतल शराब बरामद हुई है। विभाग ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Site Admin | मार्च 23, 2024 3:36 अपराह्न
लोकसभा और होली के त्योहार के मद्देनजर आबकारी विभाग उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर रहा है
