सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने से समय और संसाधनों की बचत के साथ शासन की कार्यकुशलता भी बढ़ेगी और आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा। पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज एक राष्ट्र, एक चुनाव पर विशेष व्याख्यान के दौरान श्री ठाकुर ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति ने एक साथ चुनाव कराने की सिफारिश की है। समिति ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ और प्रतिष्ठित व्यक्तियों की सिफारिशों को शामिल करने के बाद अपना प्रस्ताव तैयार किया है।
Site Admin | फ़रवरी 27, 2025 8:55 अपराह्न
लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने से समय और संसाधनों की बचत के साथ शासन की कार्यकुशलता भी बढ़ेगी: अनुराग सिंह ठाकुर
