मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 13, 2024 1:48 अपराह्न

printer

लोकसभा और राज्‍यसभा ने सबसे युवा विश्‍व शतरंज चैंपियन बनने पर डी गुकेश को बधाई दी

लोकसभा और राज्‍यसभा ने सबसे युवा विश्‍व शतरंज चैंपियन बनने पर डी गुकेश को बधाई दी है। 18 वर्ष के डी गुकेश ने करीबी मुकाबले में कल चीन के डिंग लिरेन को हराकर विश्‍व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीता। राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि गुकेश की अपार प्रशंसा शतरंज जगत से बाहर भी की जा रही है।

 

इससे पता चलता है कि वैश्विक परिदृश्‍य पर भारत प्रत्‍येक क्षेत्र में नई बुलंदी छू रहा है। उन्‍होंने कहा कि यह जीत विश्‍व मंच पर प्रभुत्‍व के लिए भारत के युवाओं के पुन: उत्‍कर्ष का प्रतीक है। सभापति ने कहा कि इस उपलब्धि से 2036 में ओलंपिक के आयोजन के देश के अभियान को और मजबूत किया है।

 

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिडला ने भी डी. गुकेश को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि यह उपलब्धि देश के युवा खिलाडियों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगी। उन्‍होंने कहा कि इस जीत ने पूरे भारत को खुशी दी है और राष्‍ट्र के लिए ख्‍याति अर्जित की है।