अमरीका की ओर से भारत पर लगाए गए जवाबी आयात शुल्कों के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामें के बाद लोकसभा को आज बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई कांग्रेस, डीएमके और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी और कुछ सदस्य सदन के बीचों-बीच आ गए।
दूसरी ओर सत्तारूढ़ सदस्यों ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के वक्फ संशोधन विधेयक को संविधान पर हमला बताने के बयान के लिए माफी मांगने की मांग की। हंगामें के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल संचालित करने की कोशिश की मगर हंगामा नहीं थमा। बाद में उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
इस बीच, राज्यसभा में भी सत्तारूढ़ सदस्यों द्वारा पश्चिम बंगाल में शिक्षकों की भर्ती के मुद्दों पर शोर-शराबा करने के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। आज जब सदन की बैठक शुरू हुई तो भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पश्चिम बंगाल में 25 हजार शिक्षकों के निष्कासन को सही ठहराने के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का उल्लेख किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण नीति और अन्य नियमों का पालन नहीं किया गया। टीएमसी सांसद ने इसका जवाब देने की कोशिश की लेकिन शोर-शराबे के कारण सभापति जगदीप धनखड़ ने दोपहर बारह बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। आज संसद के बजट सत्र का अंतिम दिन है।