फ़रवरी 4, 2025 5:13 अपराह्न

printer

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने संविधान सदन में पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष एम. अनंतशयनम अयंगर को पुष्‍पाजंलि अर्पित की

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने आज संविधान सदन के केन्‍द्रीय कक्ष में पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष एम. अनंतशयनम अयंगर को पुष्‍पाजंलि अर्पित की।

राज्‍यसभा के उपसभापति हरिवंश, लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और संसद सदस्यों ने भी श्री अयंगर के चित्र पर पुष्‍पाजंलि अर्पित दी।

पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष एम ए अयंगर स्‍वतंत्रता सेनानी और प्रख्‍यात सांसद थे। वे संविधान सभा और अस्‍थायी संसद के सदस्‍य भी रहे। उन्‍होंने पहली से तीसरी लोकसभा में भी प्रतिनिधित्‍व किया था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला