मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 12, 2025 11:20 पूर्वाह्न

printer

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वैश्विक परिदृश्य में भारत के युवाओं के बढ़ते महत्व पर बल दिया

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वैश्विक परिदृश्य में भारत के युवाओं के बढ़ते महत्व पर बल दिया है। लोकसभा अध्यक्ष ब्रिटेन की यात्रा के दौरान कल लंदन में एक कार्यक्रम में भारतीय छात्रों को संबोधित कर रहे थे। श्री बिरला ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत उसके युवा नेता हैं। उन्होंने देश के भविष्य को आकार देने में भारतीय छात्रों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत के छात्र अपनी बौद्धिकता, विचार, नवाचार और कौशल के माध्यम से देश की प्रगति को गति दे रहे हैं। श्री बिरला ने वैश्विक प्रवृत्ति का भी उल्लेख किया, जहां दुनिया के कई हिस्सों में युवा आबादी घट रही है, जबकि भारत में युवाओं की क्षमता और उनका आत्मविश्वास लगातार बढ़ रहा है।