लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज मथुरा के वृंदावन वत्सल ग्राम में दो दिवसीय निशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर में रोगियों को दवाइयां और चश्मे बांटे। शिविर में ढाई सौ से अधिक लोगों की आंखों का ऑपरेशन किया गया। नेत्र शिविर के समापन समारोह में श्री बिरला ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न सिर्फ आम लोगों को लाभ मिलता है, बल्कि परस्पर प्रेम भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि ब्रज ऐसी पवित्र भूमि है, जहां मां के रूप में सबको वात्सल्य दिया जाता है। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि जनसेवा का यह सिलसिला जारी रहना चाहिये। इस अवसर पर साध्वी ऋतंभरा भी मौजूद थीं।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2024 10:26 अपराह्न
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मथुरा के दो दिवसीय निशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर में रोगियों को दवाइयां और चश्मे बांटे
