मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 20, 2025 5:47 पूर्वाह्न

printer

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देशवासियों को दिवाली के पावन अवसर पर शुभकामनाएँ दी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देशवासियों को दिवाली के पावन अवसर पर शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे आगामी त्योहारों के लिए भी शुभकामनाएँ दीं। अपने संदेश में, श्री बिरला ने कहा कि दिवाली का त्योहार भारत की संस्कृति और परंपराओं की आत्मा है। उन्होंने कहा कि यह केवल दीप जलाने और उत्सव मनाने का अवसर नहीं है, बल्कि अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और निराशा पर आशा की विजय का संदेश भी है। लोकसभा अध्यक्ष ने नागरिकों से इस पावन अवसर पर समाज में एकता, भाईचारा, आपसी विश्वास और समानता को मज़बूत करने का संकल्प लेने का आग्रह किया।