जून 10, 2025 8:21 पूर्वाह्न

printer

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा- भारतीय युवा रोजगार मांगने वालों के बजाय रोजगार देने वाले बन रहे हैं, इस बदलाव में आईआईटी की महत्वपूर्ण भूमिका

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि भारत अपनी युवा प्रतिभाओं और प्रौद्योगिकी नवाचार से समकालीन चुनौतियों के समाधान में विश्‍व नेता के रूप में उभर रहा है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान, जोधपुर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री बिरला ने सामा‍जिक, आर्थिक और तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने में भारतीय युवाओं के योगदान की सराहना की। राष्‍ट्र की प्रगति में युवाओं की भूमिका का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने देश हित में अत्‍याधुनिक प्रौद्योगिकी से लाभ उठाने का आग्रह किया। श्री बिरला ने कहा कि भारत के युवा अब रोजगार ढूंढने वालों के स्‍थान पर रोजगार सृजित करने वाले बन रहे हैं और इस बदलाव में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थानों की महत्‍वपूर्ण भूमिका है। उन्‍होंने कहा कि पूरे विश्‍व में भारत के कुशल और नवाचारी युवाओं की बढ़ती मांग उनकी प्रतिभा की पहचान की साक्षी है। उन्‍होंने युवाओं से विकसित भारत की यात्रा में सक्रियता से शामिल होने की अपील की।

लोकसभा अध्‍यक्ष ने आईआईटी, जोधपुर में अत्‍याधुनिक व्‍याख्‍यान कक्ष-दो का उद्घाटन किया। उन्‍होंने आधुनिक वैज्ञान‍िक प्रगति को भारत की समृद्ध अध्‍यात्‍मिक विरासत से जोड़ने पर बल दिया। उन्‍होंने कहा कि भारत समग्र प्रगति के लिए अपनी वैज्ञानिक क्षमताओं को अध्‍यात्मिक ज्ञान से जोड़ने की दिशा में अग्रसर है। उन्‍होंने कहा देश की मजबूत डिजिटल प्रणाली आत्‍मनिर्भर भारत का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने को मजबूत संबल दे रही है।