दिसम्बर 17, 2025 10:19 अपराह्न

printer

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उच्च शिक्षा और स्कूली शिक्षा के समग्र विकास पर की बैठक

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज नई दिल्ली स्थित संसद भवन में कोटा-बूंदी क्षेत्र में उच्च शिक्षा और स्कूली शिक्षा के समग्र विकास पर एक बैठक की। बैठक के दौरान, श्री बिरला ने कहा कि कोटा देश का एक प्रमुख शैक्षिक केंद्र है, जहां सड़क और रेल संपर्क बहुत मजबूत है। उन्होंने कहा कि भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, कोटा को देश के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की तर्ज पर विकसित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अगले 10 वर्षों में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, कोटा की छात्र क्षमता को 25 हजार तक बढ़ाने की योजना बनाई जाएगी।

श्री प्रधान ने इस बात पर जोर दिया कि संस्थान में उत्कृष्टता केंद्र की अवधारणा को साकार किया जाएगा और नए तथा समकालीन पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। उन्‍होंने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, कोटा में शुरू की गई कई नई पहलों पर भी प्रकाश डाला, जिनमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता, हरित ऊर्जा और वैश्विक रोजगार बाजार की मांगों के अनुरूप भविष्योन्मुखी पाठ्यक्रम शामिल हैं।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला