जनवरी 20, 2025 8:37 पूर्वाह्न

printer

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज पटना में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन आज पटना में शुरू होगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला दो दिन के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। 43 वर्षों के अंतराल के बाद यह सम्मेलन बिहार में हो रहा है।

 

देश के विभिन्न विधायी निकायों, लोकसभा और राज्‍यसभा के पीठासीन अधिकारी बैठक में भाग लेंगे। सम्मेलन की थीम है – संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संवैधानिक मूल्य सुदृढ़ करने में संसद और राज्‍य विधानसभाओं का योगदान।