नवम्बर 28, 2025 6:22 अपराह्न

printer

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने 37वें संसदीय इंटर्नशिप कार्यक्रम के प्रतिभागियों से की मुलाकात

 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आज नई दिल्ली में 37वें संसदीय इंटर्नशिप कार्यक्रम के प्रतिभागियों से मुलाकात की। लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला ने कहा कि भारत की संसदीय परंपराओं और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए प्रतिभागियों का उत्साह प्रेरणादायक है।

 

प्रतिभागियों ने इस अवसर को समृद्ध और सार्थक अनुभव बताया। 10 नवंबर से दो दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 12 देशों की संसदों से 40 अधिकारी और जनप्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।