लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने आज मलावी की राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष समीर सुलेमान से बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने संसदीय संस्थाओं की गरिमा, विश्वसनीयता और प्रभावशीलता को बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता साझा की। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री बिडला ने कहा कि दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों और संसदीय सहयोग को और मजबूत करने तथा एक-दूसरे के लोकतांत्रिक अनुभवों से सीखते रहने पर सहमत हुए।