नवम्बर 30, 2024 7:50 अपराह्न

printer

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिडला ने युवाओं से भारत को एक विकसित राष्‍ट्र बनाने और राष्‍ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिडला ने युवाओं से भारत को एक विकसित राष्‍ट्र बनाने और राष्‍ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया है। फरीदाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि आज भारत वैश्विक चुनौतियों के समाधान में एक बडी शक्ति बनकर उभरा है। श्री बिड़ला ने कहा कि आज हमारे देश की एक शानदार पहचान विश्‍वभर में बनी है।

 

श्री बिडला ने कहा कि शिक्षा, औषधि, सूचना प्रौद्योगिकी और ऑटोमोबाइल सहित सभी क्षेत्रों में भारतीयों ने उत्‍कृष्‍टता हासिल की है। भारतीय अब अपने आत्‍मविश्‍वास, लगन और बौद्धिक क्षमता के बल पर किसी भी क्षेत्र में बदलाव लाने में सक्षम हैं।