मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 27, 2024 3:32 अपराह्न

printer

लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान से सरकार ने किया किनारा

 

लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के यूपी की तर्ज पर हिमाचल में दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के बयान से सरकार और कांग्रेस पार्टी ने पल्ला झाड़ लिया है और कहा है कि इस तरह की टिप्पणियों से शान्त हो चुके विवाद को तूल मिलता है जो निंदनीय है इसलिए ऐसे बयानों से मंत्री को बचना चाहिए। संजय अवस्थी ने इस मामले में साफ तौर पर कहा है कि विक्रमादित्य सिंह का यह निजी बयान है। इससे सरकार को कुछ लेना देना नहीं है और इस तरह के कोई आदेश सरकार ने जारी नहीं किए हैं।

संजय अवस्थी ने विक्रमादित्य सिंह को नसीहत देते हुए कहा है कि जब जिम्मेदारी बड़ी हो तो सोच भी बड़ी रखनी चाहिए इस बात को मंत्री को समझना चाहिए। इस तरह टिप्पणी उनका निजी विचार हो सकता है सरकार ने पूरे मामले को लेकर कमेटी का गठन किया है और सोच समझ कर निर्णय लिया जाएगा।