लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि लोकतांत्रिक संस्थाएं तभी मजबूत और प्रासंगिक बनी रह सकती हैं जब वे पारदर्शी, समावेशी, उत्तरदायी और जनता के प्रति जवाबदेह हों। नई दिल्ली में राष्ट्रमंडल अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के समापन भाषण में, श्री बिरला ने सभी प्रतिनिधिमंडलों की सक्रिय भागीदारी, उत्साह और रचनात्मक भावना की गहरी सराहना की।
इस वर्ष सम्मेलन का आयोजन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुआ। समापन सत्र में उन्होंने 29वें सीएसपीओसी की अध्यक्षता ब्रिटेन की संसद के अध्यक्ष सर लिंडसे होयल को सौंपी और लंदन में होने वाले अगले सीएसपीओसी की सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों का तीन दिवसीय सम्मेलन आज नई दिल्ली में लोकतांत्रिक संस्थानों को अधिक जनकेंद्रित बनाने की नवप्रवर्तित प्रतिबद्धता के साथ समाप्त हुआ।