मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 11, 2024 7:22 अपराह्न

printer

लोकजात/झुमाधुरी महोत्सव का समापन हुआ

नंदाष्टमी और लोकजात के समापन के अवसर पर आज देहरादून के राजीव नगर में हिमालय की आराध्य मां नंदा की कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। इससे पहले कल देर शाम प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

अल्मोड़ा में भी मां नंदाष्टमी मेला श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। हजारों भक्तों ने मां नंदा और सुनंदा के दर्शन किये। उधर, चंपावत जिले के लोहाघाट स्थित झूमाधुरी मंदिर में देवी रथों के पहुंचने के साथ ही पांच दिवसीय झूमाधुरी महोत्सव का समापन हो गया है। देवी रथों के मुख्य मंदिर पहुंचने पर हजारों श्रद्धालुओं ने देवी मां का आशीर्वाद लिया।