पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने राष्ट्र की रक्षा में अटूट प्रतिबद्धता और वीरता दिखाने वाले सैनिकों तथा इकाइयों को आज वीरता पुरस्कार प्रदान किए। नई दिल्ली में पश्चिमी कमान के अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सहित हाल की परिचालन उपलब्धियों ने पश्चिमी कमान की तत्परता और पेशेवर उत्कृष्टता को प्रदर्शित किया है। लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनका साहस और समर्पण सेना के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
Site Admin | जनवरी 10, 2026 3:55 अपराह्न
ले. जनरल मनोज कटियार ने प्रदान किए वीरता पुरस्कार, सेना की उत्कृष्ट परिचालन क्षमता को किया रेखांकित