मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2024 7:12 पूर्वाह्न

printer

लेबनान में हुए सिलसिलेवार विस्‍फोटों में कम से कम 32 लोगों की मौत

लेबनान में मंगलवार और कल हुए सिलसिलेवार विस्‍फोटों में कम से कम 32 लोग मारे गए। ये विस्‍फोट संचार उपकरणों में हुए हैं। इनमें से कुछ उपकरणों का उपयोग आतंकी गुट हि‍ज्बुल्‍लाह कर रहा था।

 

लेबनान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देश में कल वॉकी-टॉकी में हुए विस्‍फोट से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर कम से कम 20 हो गई है, जबकि  450 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को पेजर विस्‍फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए थे और लगभग तीन हजार घायल हुए थे।   

   

ताजा विस्‍फोट तब हुए, जब पहले के विस्‍फोटों में मारे गए लोगों के अंतिम संस्‍कार के निकट बड़ी संख्‍या में लोग जमा हुए थे।

   

पहले के विस्‍फोट मंगलवार को बेरूत और कई अन्‍य क्षेत्रों में हुए। इसके बाद कल स्‍थानीय समयानुसार लगभग शाम 5 बजे अन्‍य विस्‍फोट हुए।

   

 

जॉर्डन के विदेश मंत्री आयमन सफादी ने इस्राइल पर क्षेत्र में तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस्राइल पश्चिम एशिया को एक क्षेत्रीय युद्ध की ओर ले जा रहा है।

   

 

ताइवान और हंगरी की पेजर विनिर्माता दोनों दोषी कंपनियों ने किसी प्रकार की जिम्‍मेदारी लेने से इंकार किया है। इस बीच, इस्राइल के रक्षामंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि युद्ध का एक नया युग शुरू हो रहा है।