इजरायली सेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हवाई हमले में हिजबुल्ला के वरिष्ठ कमांडर इब्राहिम कुबैसी की मौत हो गई। इब्राहिम कुबैसी हिजबुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट संचालन का कमांडर था।
लेबनान में हवाई हमलों के बढ़ने के बाद इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने लगातार दूसरे दिन बेरूत के हिजबुल्लाह-नियंत्रित क्षेत्र पर हमला किया। इजरायली हमले में कुबैसी के साथ हिजबुल्लाह की मिसाइल और रॉकेट बल के अतिरिक्त केंद्रीय कमांडरों की भी मौत हो गई। कुबैसी ने 1980 से हिजबुल्लाह के भीतर कई महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई थीं और इजरायली नागरिकों और सैनिकों के विरुद्ध कई हमलों की योजना बनाने और उन्हें संचालित करने के लिए जिम्मेदार था। इससे पहले कल हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल में रॉकेट दागे थे।
चल रहे गजा संघर्ष में, इजराइल दक्षिण से अब उत्तरी सीमा पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रहा है, जहां हिजबुल्लाह हमास के समर्थन में इजरायल में रॉकेट दाग रहा है।