मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 21, 2024 7:29 पूर्वाह्न

printer

लेबनान में इजरायली हवाई हमले में शीर्ष हिजबुल्लाह कमांडर इब्राहिम अकील की मौत

लेबनान स्थित आतंकी गुट हिजबुल्ला ने, कल राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके में इस्राइली हमले में, अपने टॉप कमांडर इब्राहिम अकील के मारे जाने की पुष्टि की है। लेबनान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि दहिया क्षेत्र में हुए हमलों में कम से कम 14 लोग मारे गए और 66 घायल हो गए। खबरों में बताया गया है कि अकील का शव हिजबुल्ला के एलीट बल, राडवान फोर्स के सात अन्‍य सदस्‍यों के शवों के साथ प्राप्‍त हुआ। यह इस वर्ष बेरूत पर इस्राइल पर तीसरा हमला था। लेबनान के प्रधानमंत्री नाजिब मिकाती ने घने आबादी क्षेत्र में हुए हमले की निंदा की और इसे कथित नरसंहार बताया है।

 

इस्राइली हमले के जवाब में हिजबुल्‍ला ने पश्चिमी गलिली क्षेत्र में सौ से अधिक रॉकेट दागे और उत्तरी इस्राइल में एक प्रमुख खुफिया ठिकानों को निशाना बनाया। इस बीच, संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद ने एक आपात बैठक में हिजबुल्लाह और इस्राइली सेना के बीच हिंसा भड़कने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया।