मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 24, 2024 8:25 पूर्वाह्न

printer

लेबनान पर ताजा इस्रायली हवाई हमलों में कम से कम 10 लोगों की मौत

पश्चिम एशिया में दक्षिणी लेबनान पर ताजा इस्रायली हवाई हमलों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, गजा पट्टी में की गई बमबारी में एक डॉक्‍टर और नगर पालिका के कर्मचारियों सहित पांच फलस्‍तीनी नागरिक मारे गए।

 

इसके जवाब में हिज्बुल्‍लाह ने घोषणा की है कि इसने दक्षिणी लेबनान स्थित रब एल थालाथिन और अडाइसेह के गांवों में इस्रायली सैनिकों के जत्‍थों और उनके कई ठिकानों को निशाना बनाया।

 

इस्रायली रक्षाबलों का कहना है कि इसने उत्‍तरी गजा के जबालिया क्षेत्र में हमले तेज कर दिये हैं। इन हमलों में कई लड़ाके मारे गये और हथियार बरामद किये गये हैं।

 

इस बीच, विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि बढ़ती हिंसा, तेज बमबारी, सामूहिक विस्‍थापन आदेश और मानवीय सहायता की कमी के कारण उत्‍तरी गजा में पोलियो टीकाकरण अभियान को स्‍थगित कर दिया गया है।