उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडनिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने कल जम्मू क्षेत्र के डोडा, रामबन और किश्तवाड जिलों में सुरक्षा और आतंकवादियों के विरूद्ध चल रहे अभियानों की समीक्षा की। वे बटोटे में डेल्टा फोर्स मुख्यालय भी गये और ऑपरेशन शिवा के बारे में जानकारी ली।
ऑपरेशन शिवा, जम्मू कश्मीर में जारी अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा के मद्देनजर शुरू किया गया है। इन तीनों जिलों में सेना, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के संयुक्त दल क्षेत्र में आतंकवादियों की धरपकड के लिए एक महीने से अभियान चला रहे हैं।