सेना की दक्षिणी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने आपदा तैयारियों, आंतरिक सुरक्षा और पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए नागरिक-सैन्य सहयोग पर चर्चा की। चर्चा में बाढ़ के दौरान संयुक्त तंत्र को मजबूत करने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिये खुफिया जानकारी साझा करने तथा पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के लिए सहायता उपायों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने तेलंगाना में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सेना के राहत और बचाव अभियानों की सराहना की।
Site Admin | सितम्बर 8, 2025 7:22 पूर्वाह्न
लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने नागरिक-सैन्य सहयोग पर चर्चा की
