अमरीका की एक अदालत ने जाने-माने लेखक सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने के लिए अमरीकी लेबनानी मूल के हादी मैटर को 25 वर्ष कारावास की सज़ा सुनाई है। श्री रुश्दी पर वर्ष 2022 में न्यूयॉर्क में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान चाकू से हमला किया गया था और हमले में उनकी एक आंख खराब हो गई थी। हादी मैटर को हमला करने के एक अन्य मामले में अलग से सात वर्ष की सज़ा दी गई है। उस पर कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है और उसकी सज़ा आजीवन कारावास में बदल सकती है।