निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के प्रत्येक चरण से पहले लू की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक कार्य बल गठित किया है। इसमें चुनाव आयोग, मौसम विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी शामिल हैं। यह कार्य बल लू के प्रकोप से निपटने के उपायों की समीक्षा करेगा। निर्वाचन आयोग मतदान केंद्रों पर शामियाना, पेयजल, पंखे और अन्य ऐसी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ अलग से भी समीक्षा बैठक करेगा।
देश के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान की खबरों को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने आज आगे मौसम की स्थिति पर नजर रखने और गर्मी से निपटने के उपायों पर चर्चा करने के लिए संबंधित एजेंसियों के साथ नई दिल्ली में बैठक की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू भी उपस्थित थे।
मौसम विभाग ने निर्वाचन आयोग से कहा है कि 26 तारीख को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के समय गर्मी को लेकर कोई समस्या नहीं आएगी।