मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 5, 2024 8:44 अपराह्न

printer

 लुधियाना में आई लीग फुटबॉल में दिल्‍ली एफसी ने राजस्‍थान एफसी को छह-तीन से हराया

 

लुधियाना में आई लीग फुटबॉल में आज दिल्‍ली एफसी ने एकतरफा मुकाबले में राजस्‍थान एफसी को छह-तीन से हरा दिया। मैच के सातवें मिनट में विनिल पुजारी ने गोल कर दिल्‍ली को बढ़त दिलाई। इसके बाद अलीशेर होलमुरोदोव ने 39वें, नाओरेम टोंडोम्‍बा सिंह ने 43वें, अमृतपाल सिंह ने 65वें और 87वें जबकि हडसन डियास ने 89वें मिनट में गोल किए। राजस्‍थान के लिए रिचर्डसन डेंजेल ने 19वें और 73वें मिनट में गोल किए। राघव गुप्‍ता ने इंजरी टाइम में गोलकर अपनी टीम की हार के अंतर को कम किया। इस जीत के बाद दिल्‍ली के 23 मैच में 10 जीत और 11 हार के बाद कुल 32 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है। राजस्‍थान की टीम छह जीत, 10 हार के बाद 25 अंक लेकर 10वें स्थान पर मौजूद है।

अंक तालिका में मोहम्मडन स्पोर्टिंग पहले नम्बर पर है। कल उसको शिलांग लाजोंग एफसी के खिलाफ मैच खेलना है। इसमें सिर्फ ड्रॉ से भी वह आईलीग चैंपियन बन जाएगी और उसे इंडियन सुपर लीग में जगह मिलेगी। मोहम्मडन के 22 मैच में 14 जीत और एक हार के बाद कुल 49 अंक हैं। हालांकि स्पोर्टिंग को शनिवार के बाद भी एक मैच और खेलना है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला