लीबिया में स्टेबलिटी सपोर्ट एजेंसी ने ट्यूनीशिया की सीमा से सटे क्षेत्रों को सुरक्षित करने के लिए गश्त शुरू कर दी है। एजेंसी ने कहा कि यह कदम अवैध प्रवास और तस्करी के बढ़ते खतरों से निपटने के लिए व्यापक योजना के तहत उठाया गया है। इससे पहले शनिवार को, लीबिया के सैन्य अधिकारियों ने जाविया शहर से देश के वेस्ट कोस्ट सैन्य क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अपराध-विरोधी सैन्य अभियान शुरू किया था। जाविया में सशस्त्र लड़ाकों के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं। इनमें से कुछ झड़पें दिसंबर के अंत में हुई थी जब देश की मुख्य तेल रिफाइनरी को भारी नुकसान पहुँचा था।
लीबिया में जारी अस्थिरता और संघर्षों के कारण कई सैन्य क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। इन क्षेत्रों को विभिन्न गुटों द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इससे पहले पिछले वर्ष 19 मार्च को लीबिया के आंतरिक मंत्रालय ने एक आपराधिक समूह के हमले के बाद ट्यूनीशिया के साथ रास अजदिर सीमा को बंद करने की घोषणा की थी। लीबिया की राजधानी त्रिपोली के पश्चिम में स्थित सीमा से प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं।