बाएं हाथ के क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी लिस्ट-ए में शामिल होने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं। इससे पहले, 13 वर्षीय वैभव आईपीएल से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। राजस्थान रॉयल्स ने उनकी सेवाएँ एक करोड़ एक लाख रूपए में खरीदी हैं।
वैभव, विजय हज़ारे ट्रॉफी में बिहार की ओर से खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी के नाम रणजी ट्रॉफी में खेलने और अंडर-19 क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय होने का रिकॉर्ड भी है।