पूर्व सेंट्रल बैंकर मार्क कार्नी कनाडा के अगले प्रधानमंत्री होंगे। सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने उन्हें अपना नेता चुना है। 59 वर्षीय कार्नी प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे, जिन्होंने जनवरी में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी।
59 वर्षीय कार्नी ने पहले बैंक ऑफ कनाडा के गवर्नर के रूप में कार्य किया और बाद में 2013 में बैंक ऑफ इंग्लैंड का नेतृत्व करने वाले पहले गैर-नागरिक बने। वह ऐसे समय में प्रधानमंत्री बनने जा रहे है जब कनाडा अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के व्यापार युद्ध और विलय की धमकियों से जूझ रहा है और वहां संघीय चुनाव भी होने वाले हैं।
कार्नी ने कहा कि कनाडा को बुरे दिनों का सामना करना पड़ रहा है, जिन्हें एक ऐसे देश ने थोपा है जिस पर वे अब भरोसा नहीं कर सकते। उन्होंने अमरीकी वस्तुओं पर तब तक प्रतिशोधात्मक टैरिफ बनाए रखने का भी वचन दिया जब तक कि अमरीकी सम्मान नहीं दिखाते।