लिथुआनिया के राष्ट्रपति गितानस नौसेदा ने कल दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की। लिथुआनिया की संसद, सेमास में एक औपचारिक कार्यक्रम में श्री नौसेदा ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। इस अवसर पर श्री नौसेदा ने लिथुआनिया के रक्षा बजट को सकल घरेलू उत्पाद के चार प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। इससे लिथुआनिया को लंबी दूरी की वायु रक्षा प्रणाली, बाल्टिक सागर तट के लिए मिसाइल सुरक्षा और सीमा सुरक्षा के लिए धन प्राप्त करने की स्वीकृति मिलेगी।
Site Admin | जुलाई 13, 2024 10:06 पूर्वाह्न | Lithuania | President Gitanas Nauseda
लिथुआनिया के राष्ट्रपति गितानस नौसेदा ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की
