लिथुआनियाई संसद ने आज सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के इंगा रुगिनिएन को लिथुआनिया का नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने की स्वीकृति दे दी। संसद की मंज़ूरी के बाद, सामाजिक सुरक्षा और श्रम मंत्री, रुगिनिएन के पास अब नए मंत्रिमंडल को संसद में मतदान के लिए पेश करने के लिए 15 दिनों का समय है। राष्ट्रपति के उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश जारी करने के बाद वह आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगी। रुगिनिएन 2024 में पहली बार संसद के लिए चुनी गई थीं। अपने राजनीतिक जीवन से पहले, उन्होंने लिथुआनियाई ट्रेड यूनियन परिसंघ की अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।
Site Admin | अगस्त 26, 2025 7:55 अपराह्न
लिथुआनियाई संसद ने आज सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के इंगा रुगिनिएन को लिथुआनिया का नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने की स्वीकृति दे दी
