मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 9, 2024 4:47 अपराह्न

printer

लाहौल स्पीति में बदले मिज़ाज से किसान परेशान, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को मिल रहा फायदा

प्रदेश के अन्य हिस्सों में जहां इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है और पारा 45 डिग्री  के पार पहुँच गया है वहीं  प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में लोगो को ठंड से निजात नही मिल पा रही है । जिला लाहौल में धूप खिलने पर सुहावना मौसम बना है लेकिन मौसम खराब होते ही ऊंची पहाड़ियों पर बर्फवारी हो जाती है और निचले इलाकों में बारिश से ठंड बढ़ जाती है ।

पिछले करीब एक सप्ताह से घाटी में बाद दोपहर खराब मौसम व पहाड़ियों पर बर्फवारी व निचले इलाकों में बारिश से ठंड से निजात नही मिल पा रही है ।

घाटी के किसान मौसम के इस बदले मिज़ाज से खासे परेशान है किसानों का कहना है कि निचले इलाकों में जहां इन दिनों लोग गर्मी से बेहाल है वहीं लाहौल स्पीति में जून माह में ऊँची पहाड़ियों पर बर्फवारी व ठंड से निजात नही मिल रही है और ठंड से फसलों की बढ़ोतरी नही हो रही है। वहीं निचले इलाकों में गर्मी से बचने के लिये पर्यटक भी घाटी का रुख कर रहे है जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को फायदा मिल रहा है ।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला