जिला लाहौल स्पीति में पर्यटन व्यवसाय को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से लिए प्रशासन द्वारा कई गतिविधियां आयोजित की जा रही है। विशेष कर जिला में शीतकालीन व साहसिक खेल गतिविधियां आयोजित कर स्थानीय युवाओं को राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में तैयार करने के मकसद से प्रशासन पर्वतारोहण संस्थान मनाली के सहयोग से प्रयासरत है।उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार कोकसर में दो दिवसीय अल्पाइन स्की और स्नोबोर्ड ओपन स्टेट चैंपियनशिप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के उपरांत प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे ।
प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिता गतिविधियों से इस क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय को और अधिक मजबूती मिलेगी और जिला प्रदेश व देश में एक अलग पहचान बनाने की और अग्रसर हो रहा है। उपायुक्त राहुल कुमार ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के 45 प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी कियाऔर उन के उज्वल भविष्य की कामना भी की।