मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 14, 2024 9:09 अपराह्न

printer

लाहौल स्पीति में अधिकारों से संबंधित विषयों पर प्रचार अभियान चलाया

जिला बाल संरक्षण इकाई लाहौल स्पीति ने मिशन वात्सल्य योजना के तहत काज़ा खण्ड में बालकों के अधिकारों से संबंधित विषयों पर प्रचार अभियान चलाया है, जिसके तहत  किशोर न्याय अधिनियम, गुड़ टच, बेड टच, बाल विवाह  पोक्सो एक्ट, बाल मजदूरी रोकथाम  इत्यादि विषयों पर ग्राम पंचायत, स्कूल तथा खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन कर जागरूक किया जा रहा है।  ज़िला बाल संरक्षण इकाई ने प्राईमरी तथा सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को गुड़ टच बेड टच तथा बच्चों के अधिकारों व बच्चों को नशे से दूर रखने व उनके सुनहरे भविष्य के लिये जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्पीति के चिल्ड्रन होम मुन्सलिंग स्कूल रँगरिक ने बच्चों को बाल अधिकार, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर व ऑनलाइन थ्रेट व विशेष बच्चो की पहचान कर उन्हें विशेष संस्थानों में भेजने बारे जागरूक किया गया।
 
जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा हिरा नंद जी ने बताया कि बच्चों को सुरक्षित तथा खुशनुमा माहौल देने में अध्यापकों तथा अविभावकों का विशेष योगदान रहता है, उन्होंने ने बताया की बच्चों को नशे तथा मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहना चाहिए क्योंकि नशे जैसी भयानक बिमारी आज के समाज को खोखला कर रही और बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है । ऐसे में अध्यापक व अभिभावक बच्चो  के  व्यबहार में परिवर्तन  पर ध्यान रखने की अपील की ताकि देश के भविष्य अंधकारमय में न पड़े । 
 
बाल संरक्षण अधिकारी जोगिंदर ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों  की सूचना जिला बाल संरक्षण इकाई  को देने की अपील की ताकि इन बच्चों को   CCI व विशेष संस्थाओं में भेजा जा सके।
 उन्होंने  पोक्सो एक्ट, गुड टच बेड टच व मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के बारे जानकारी दी ।