लाहौल-स्पीति जिले के 15 हजार 2 सौ 56 फुट की ऊंचाई पर स्थित विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ‘टशीगंग‘ में चुनाव तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में चुनावों के लिए तैनात सभी 92 मतदान केंद्रों में पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी राहुल जैन ने कहा कि हर बार इस स्टेशन पर 100 प्रतिशत वोटिंग होती है इस बार भी 100 प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि टशीगंग मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र भी है। उन्होंने कहा कि कल जिले में हल्की बर्फवारी होने से यहां अभी भी तापमान शून्य डिग्री सैल्सियस से नीचे चल रहा है और निर्वाचन आयोग के लिए यहां मतदान कराना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। टशीगंग मतदान केंद्र परकुल 62 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जिनमें 37 पुरूष और 25 महिला मतदाता शामिल हैं।
Site Admin | मई 31, 2024 7:08 अपराह्न
लाहौल-स्पीति जिले के विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ‘टशीगंग‘ में चुनाव तैयारियां पूरी कर ली गई
