मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 7, 2024 7:18 अपराह्न

printer

लाहौल स्पीति के दुर्गम क्षेत्र म्यार घाटी आज भी इंटरनेट सुविधा से वंचित

आधुनिक युग मे संचार व इंटरनेट सेवा की महत्वपूर्ण भूमिका है और डिजिटल इंडिया के इस दौर में  सभी कार्य ऑनलाइन ही किये जाते है। लेकिन जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के दुर्गम क्षेत्र म्यार घाटी आज भी इंटरनेट सुविधा से वंचित है और संचार सेवाओं की बेहतर सुविधा नही होने से इलाक़े के दो पंचायत टिंगरेट व चिमरेट पंचायत के दर्जनों गाँव के लोगो को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
 
 
इलाके में बी एस एन एल है टावर तो लगा है, पर अधिकतर समय ये टावर बन्द रहने व सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी  के दौरान संचार सेवा नही होने से घाटी से बाहर रह रहे लोगो का परिजनों से संपर्क न होने से भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। वहीं इन दिनों भी इंटरनेट सेवा न होने से ऑनलाइन कार्यो के लिये म्यार घाटी के लोगो को 30 किलोमीटर दूर उदयपुर का रुख करना पड़ता है।
 
 
इलाके के लोगो का कहना है पूरे जिले में इंटरनेट सुविधा है लेकिन म्यार घाटी के दो पंचायत के लोग आज भी संचार व इंटरनेट सुविधा से वंचित है। ऐसे में इंटरनेट सुविधा नही होने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इलाके के लोगो ने सरकार से जल्द म्यार घाटी में संचार सेवा दरुस्त करने व इंटरनेट सेवा आंरभ करने की गुहार लगाई है।