जिला लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र से आज भाजपा शासनकाल के पूर्व मंत्री ने पार्टी से किनारा कर आज निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर डॉ. रामलाल मारकंडा ने नामांकन भरा। इससे पूर्व मारकंडा ने केलंग माता मंदिर से पुलिस मैदान तक विशाल रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया और पुलिस मैदान में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि लाहौल स्पीति के विकास में कोई कमी नही छोड़ा ।मारकंडा ने कहा कि जिस भाजपा पार्टी का लाहौल स्पीति का बजूद नही था उस भाजपा पार्टी को अपने खून पसीने से सींचा आज पार्टी ने किसी ऐसे उम्मीदवार की टिकट देकर उनके साथ धोखा किया है।
उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीतकर जायेंगे और सत्ता में आने वाले पार्टी को समर्थन देते हुए लाहौल स्पीति की विकास प्राथमिकता देंगे और ओ पी एस मुद्दे को समर्थन देते हुए कर्मचारियों का हित प्रमुखता से उठायेंगे।
मारकंडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के टिकट में कुछ स्वार्थी नेताओ ने अड़ंगा डाला और दो मंत्री सरकार की मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए लाहौल स्पीति में डेरा डाले हुए है उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति की राजनीति बाहर के नेता के हाथों की कठपुतली नही बनने देंगे।
कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं के साथ 1500 रुपये देने कर नाम पर ठगी कि है और मात्र 1000 महिलाओं को ही कई शर्ते लगाकर इसका पात्र बनाया गया।
मारकंडा ने कहा कि लाहौल स्पीति के विकास में कोई कमी नही छोड़ा और इस बार भी आशीर्वाद मिलता है तो पर्यटन के क्षेत्र में कार्य किया जयेगा । उन्होंने कहा कि अटल टनल के बनने के बाद होमस्टे पर्यटन को बढ़ाने के दिशा में प्रयास किया।
मारकंडा ने कहा उन्होंने सरकार के प्रयासों से कर्मचारियों के हितों को प्राथमिकता देते हुए जनजातीय भत्ता व शीतकालीन भत्ता बढ़ाने का प्रयास किया है और इस बार कर्मचारियों से समर्थन की अपील करते हुए ओपीएस के मुद्दे पर प्रमुखता से उठने की बात कही।