जिला लाहौल स्पीति के स्पीति उपमंण्डल में नेटवर्क व संचार सुविधा न होने से इलाके के लोगो को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब इलाके में बी एस एन एल के 4 जी नेटवर्क का काम जोरो से चल रहा है। खासकर पिन घाटी के 2 पंचायत कुंगरी व संगनम पंचायत में संचार व इंटरनेट सुविधा अभी उपलब्ध नही होने से इलाके के लोगो को ऑनलाइन कार्यो के लिये भारी असुविधा हो रही थी ।
अब स्पीति के पिन घाटी के लिये बी एस एन एल का 4जी नेटवर्क का काम जोरो से चला है । ऐसे में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अंगमो ने इलाके में संचार व 4 जी नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराने के लिये केंद्र व राज्य सरकार का आभार जताया है । उन्होंने कहा कि स्पिति घाटी में इंटरनेट की भारी समस्या थी लेकिन अब बार इलाके में इंटरनेट सुविधा मिल रही गया और पिन घाटी जो अभी इंटरनेट से नही जुड़ा है लेकिन 4 जी का काम जोरो से चला है और जल्द स्पीति के पिन घाटी भी इंटरनेट सुविधा से जुड़ जाएगा । उन्होंने दुर्गम क्षेत्र स्पीति में इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के लिये केंद्र व राज्य सरकार का आभार जताया ।