केलंग लाहौल स्पीति 2 जून विधानसभा उपचुनाव व लोकसभा चुनाव में मतदान होने के बाद जिला लाहौल स्पीति के काज़ा से वायुसेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से ईवीएम व वी वी पेट मशीनों को अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन के निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच केलंग पहुँचाया गया।
स्पीति उपमंडल में कुल 29 मतदान केंद्र है और बीती रात पोलिंग के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच देर रात ईवीएम व वी वी पैट काज़ा के स्ट्रांग रूम में रखी गयी और आज कड़ी सुरक्षा के बीच काज़ा हेलीपैड से भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से सिटिंगरी हेलीपैड पहुँचाया गया । जहां से पुलिस की सुरक्षा के बीच केलंग स्ट्रांग रूम पहुँचाया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल कुमार ने बताया शान्तिपूर्ण मतदान के बाद स्पीति उपमंडल की मतदान के बाद ईवीएम व वी वी पैट मशीने कड़ी सुरक्षा के बीच काजा के स्ट्रांग रूम में रखी गयी और आज वायुसेना के हेलीकॉप्टर की दो उड़ानों के माध्यम से सिटिंगरी हेलीपैड पहुँचाया गया और विधानसभा के लिए केंद्रीय विद्यालय केलंग व लोकसभा के लिये राजकीय वरिश्ठ माध्यमिक विद्यालय केलंग स्ट्रांग रूम बनाया गया और 4 जून मतगणना की जयेगी।