लाहौल-स्पीति ज़िले में मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद काज़ा से वायु सेना के हैलीकॉप्टर के माध्यम से ई.वी.एम. व वी.वी.पैट मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच केलंग पहुंचाया गया है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि इन मशीनों को केलंग स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। उन्होंने कहा कि मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच की जाएगी। उधर, चम्बा ज़िले के पांगी उपमण्डल से भी मतदान के बाद ई.वी.एम. को हैलीकॉप्टर के माध्यम से ज़िला मुख्यालय पहुंचा दिया गया है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त मुकेश रेपसवाल के अनुसार ई.वी.एम. मशीनों को स्ट्रांग रूम में पहुंचाने की प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सुरक्षा मापदण्डों का पूरी तरह पालन किया गया है। उन्होंने बताया कि आज मतगणना स्थल पर मतगणना का अंतिम पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
Site Admin | जून 3, 2024 3:34 अपराह्न
लाहौल-स्पीतिः ई.वी.एम. व वी.वी.पैट मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच केलंग पहुंचाया गया
